कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता शहर के एक निजी कॉलेज में दो छात्राओं को हंगामा करना भारी पड़ गया है। कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्राओं को तीन दिन में अपनी गलती मानते हुए लिखित या वीडियो प्रारूप में क्षमा याचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अन्यथा संस्थान प्रशासन दोनों छात्राओं के खिलाफ अनुशासनात्मक, विधिक एवं निष्कासन की कार्रवाई करने पर मजबूर होगा। वहीं, एक छात्र ने संस्थान के दो कर्मचारियों पर फीस के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में शिकायत की है। कल्याणपुर स्थित अभिनव सेवा संस्थान में दो दिन पहले दो छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था। छात्राओं का आरोप था कि संस्थान उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दे रहा है। छात्राओं के साथ आए कई छात्र नेताओं ने भी हंगामा किया था। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य ने बताया कि दोनों छात...