मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- बंदरा। पटसारा (सखौरा) चौक के समीप से हत्था थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम नशे में हंगामा करते बैद्यनाथ महतो को गिरफ्तार किया है। वह चौक पर ऑटो चालक से मारपीट कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपित ने बदसलूकी की। थानेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...