लखीसराय, अप्रैल 9 -- कजरा। पीरी बाजार पुलिस ने शराब पीकर हो-हंगामा करने के आरोप में दो शराबियों को गिरफ्तार किया है। पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि सूचना के सत्यापन के लिए एएसआई हरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर घटना स्थल पर भेजा गया। जहां तुमनी गांव निवासी दो आरोपी बलराम बिंद और अकलू बिंद को शराब के नशे में पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी के खिलाफ मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...