मुंगेर, जनवरी 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अन्न है जीवन की पहचान, इसका करना नहीं अपमान, के संदेश के साथ लायंस क्लब ऑफ मुंगेर, वामा द्वारा शनिवार, को हंगर वीक एक्टिविटी के अंतर्गत खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्षा आशा चंद्रा के निवास स्थान पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सेवा भावना से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 150 जरूरतमंद लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। क्लब द्वारा की गई यह सेवा गतिविधि अत्यंत सराहनीय रही, जिसकी स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा की। कार्यक्रम का उद्देश्य भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना तथा समाज में अन्न के सम्मान और सेवा की भावना को मजबूत करना रहा। इस अवसर पर क्लब की सचिव पूनम मंडल एवं कोषाध्यक्ष हर्षा टहलानी सहित क्लब की अनेक सक्रिय एवं सम्मानित सदस्याएं उपस्थित...