दरभंगा, दिसम्बर 22 -- सिंहवाड़ा, । अंचल क्षेत्र के सढ़वाड़ा गांव में रविवार की अलसुबह लगी आग में दो घर जलकर राख हो गये। घर में रखा सारा सामान सहित पांच बकरियां जलकर मर गई। अहमदी खातून और रोशन खातून के घर से आग की लपटें उठती देख अलसुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लोगों ने अपने घर से डोल-बाल्टी एवं अगल-बगल के लोगों ने मोटर पंप से जल रहे घर तक पानी पहुंचाया। फायर ब्रिगेड की टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। अहमदी खातून एवं रोशन खातून ने बताया कि अज्ञात कार्नों से आग लगते ही घर से आग की लपटें उठनी शुरू हुई। देखते ही देखते घर में रखे सामान, बक्सा, आलमीरा, अनाज, वस्त्र सभी जलकर राख हो गये। बगल के घर में बांधी गई पांच बकरियां भी जल गई। राजेश चौधरी ने बताया क...