सीतापुर, जुलाई 25 -- हरगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजीपारा मार्ग पर ग्राम नूरपुर के निकट स्थित डिम्पल के गुल्ला प्लांट के पास झाड़ियों में शनिवार शाम एक अज्ञात सड़ा गला शव बरामद हुआ। बदबू आने पर ग्रामीणों ने देखा तो शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने हरगांव थाने पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ियों से निकलवाया। शव लगभग छह-सात दिन पुराना लग रहा है। पुलिस के अनुसार अज्ञात शव 30 से 35 साल के युवक का प्रतीत होता है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से उसकी शिनाख्त की कोशिश में लगी है। युवक के पैरों में जींस की पैंट और पांव में जूते हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...