प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- कुंडा, संवाददाता। हथिगवां थाना क्षेत्र के बेंती गांव निवासी मुकेश कुमार पटेल अपने गांव के ही साथी नीतीश पटेल और तिगुनाइनत का पुरवा गांव निवासी गोलू पटेल के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गए। अन्य हादसों में देवीगढ़ गांव निवासी 25 वर्षीय अर्जुन कुमार,नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज गांव निवासी लारैफ,बाघराय थाना क्षेत्र के बेंधन गोपालपुर गांव निवासी महंतलाल, रहवई गांव निवासी वाजिद घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी लारैफ और वाजिद की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...