उन्नाव, दिसम्बर 4 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग मार्गों हुए सड़क हादसों में एक मासूम और तीन महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग स्थित नौबतगंज गांव के निकट गुरूवार दोपहर दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार ऋषभ मिश्र (28) पुत्र करुणा शंकर और 50 वर्षीय मां राजरानी तथा दूसरी बाइक पर सवार वृद्ध राम लखन पुत्र कालीचरन और उनकी पत्नी तेजवती निवासी ग्राम कुदौरी थाना संडीला हरदोई सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी क्रम में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में संडीला मार्ग स्थित खंभौली गांव के निकट गुरूवार दोपहर दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे प्रदीप (24) पुत्र भाईलाल और (22) वर्षीय उसकी पत्नी अन्नू निवासी ग्राम कोथावां थाना बेनीगंज हरद...