बागपत, जून 26 -- दोघट थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस एवं राहगीरों ने उपचार के लिए भिजवाया है। बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली के पास जोला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद अपनी पत्नी समीना को लेकर बिजरोल से अपने गांव जोला जा रहा था। बामनौली के निकट एक कार को ओवरटेक करते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमे बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए बड़ौत भिजवाया है। वहीं दाहा बरनावा मार्ग पर शाहजहांपुर के निकट बरनावा की तरफ से आ रही एक कैंटर गाड़ी की साइड ठेली में लगने से ठेली खेत में पलट गई। ठेली में सवार अय्यूब, सुरेश, साजिद निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने निजी चिकित्...