गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादनगर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में महिला और युवक की मौत हा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दादरी निवासी वीरभान सिंह का 22 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा बाइक से रावली सुराना मार्ग की ओर जा रहा था। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव मिल्क रावली के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार मोहित डंपर के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग पर काइट संस्थान के सामने सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त गांव खुर्मपुर निवासी 50 वर्षीय कमलेश पत्नी दयाचंद के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...