बाराबंकी, नवम्बर 6 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। गोतौना गांव निवासी युवक सुशील यादव बाइक से घर आ रहे थे। बिबियापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बाइक असंतुलित होकर पलट जाने से घायल हो गए। अंसारी गांव निवासी युवक जुनेद अपने साथी विनीत के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रायबरेली मार्ग पर नैनखेर चौराहे पर कार की टक्कर से घायल हो गए। थाना सुबेहा के उमरवल किरसिया गांव निवासी युवक रामकुमार अपने साथी राहुल के साथ घर जा रहे थे। पूर्वांचल अंडर पास के निकट नीलगाय से टकराकर घायल हो गए। दुर्घटनाओं में सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल रामकुमार को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...