सोनभद्र, मार्च 8 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई और खुटहा बाईपास के दुर्घटनाएं हुई। बताया गया कि बाइक सवार कदरा गांव निवासी 35 वर्षीय रिंकू व साथ में 37 वर्षीय दारोगा दोनो रात के समय घर जा रहे थे। रास्ते में सिरसाई पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक से टक्कर हो गई। इससे इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी घोरावल ले जाया गया। दारोगा के सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना खुटहा बाईपास अम्बेडकर स्थल के पास हुई। इसमें बाइक सवार 23 वर्षीय संदीप निवासी सतौहा कही जा रहा था कि विपरीत दि...