बलिया, जून 7 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में वृद्ध समेत चार लोग घायल हो गये। सभी को नजदीक के अस्पतालों पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बांसडीह, हिसं के अनुसार स्थानीय कस्बा के उत्तर टोला (वार्ड संख्या 14) निवासी 60 वर्षीय नंदलाल मिश्र अपनी बेटी के ससुराल इलाके के मिश्रवलिया गांव गये थे। वहां से वह अपने नाती 18 वर्षीय लल्लू ओझा के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान बांसडीह-बेरुआरबारी मार्ग पर मिश्रवलिया के पास सड़क से गुजर रहे ट्रक से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद नं...