बाराबंकी, दिसम्बर 16 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली व मसौली थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक से कुचल कर हुई मौत: फतेहपुर थाना के ग्राम तिलरन गांव निवासी सत्यम सिंह (25) पुत्र अमर सिंह सोमवार की शाम को बाइक से बाराबंकी शहर की ओर आ रहा था। शाम करीब पांच बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में सूत मिल के पास अचानक सत्यम की बाइक फिसल गई। जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक सत्यम के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। गड्ढे में पलटा ट्रै...