मधुबनी, जुलाई 22 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के बेहट में एक ऑटो से टकराकर बाइक पर सवार इसी गांव के 22 वर्षीय बिकाउ मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, चिकित्सक डॉ. विमलेंदु कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ. कुमार ने बताया कि बिकाउ मंडल का सिर फट गया है और उन्हें गहन चिकित्सा की आवश्यकता है। वहीं, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया चौक के पास एनएच 27 पर एक अन्य सड़क हादसा हुआ। यहा...