प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 3 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के बाजार निवासी अंकित कुमार शर्मा अपने साथियों संग भिटारा गएनथे। घर लौटते समय जैसे ही वह लोग ब्लॉक गेट के सामने पहुंचे, सड़क पर अचानक मवेशी आ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर मवेशी से टकरा गई, सड़क पर गिरकर 28 वर्षीय अंकित शर्मा, 21 वर्षीय नितेश जायसवाल, 28 वर्षीय बब्बू गुप्ता घायल हो गए। बाघराय थाना क्षेत्र के बारौ गांव निवासी 72 वर्षीय सुख्खू सोमवार की शाम करीब चार बजे साइकिल से बाघराय बाजार से घर लौट रहा था। पशु अस्पताल के पास पहुंचते ही बोलेरो की टक्कर से गंभीर घायल हो गया। बुधई का पुरवा गांव निवासी शिव शंकर यादव उर्फ मुन्ना अपने साथी 44 वर्षीय सुकेश के साथ बाजार गए थे। जैसे ही वह लोग सुन्दरगंज सब्जी मंडी के पास पहुंचे। तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभी...