प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- कुंडा। कौशाम्बी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के कड़ा अफजलपुर गांव निवासी अब्दुल सहमान की 50 वर्षीय पत्नी फ्रमीदा बानो शुक्रवार शाम किसी काम से कुंडा आई थी। तभी वह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव निवासी शनि कुमार का 20 वर्षीय बेटा मिथुन कुमार बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव निवासी इन्द्र नारायण का 26 वर्षीय बेटा मोहित बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। तुलसी राम का पुरवा बेंती गांव निवासी हरिश्चन्द का 35 वर्षीय बेटा अंकित शुक्ला बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...