बागपत, मई 18 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के नैथला गांव के पास तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराकर पलट गई। जिससे कार सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। वहीं, कार की टक्कर लगने से उच्च क्षमता की बिजली लाइन का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। विभागीय जेई ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली पर घटना की तहरीर दे दी है। बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में नैथला गांव के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े उच्च क्षमता की बिजली लाइन के खंभे से टकरा गई। जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही कार भी पलट गई। हादसे में कार में सवार खेड़ा हटाना निवासी सचिन, अमित और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भी परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पु...