बलिया, मई 1 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटे के अंदर हुई सड़क दुर्घटनाओं में किसान समेत तीन लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बैरिया, हिसं के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा निवासी 51 वर्षीय हरेंद्र यादव गुरुवार की सुबह अपने खेत से परवल तोड़कर साइकिल से बीबी टोला (रानीगंज) मंडी में बेचने जा रहे थे। वह एनएच 31 पर इलाके के सोनबरसा गांव के सामने पहुंचे थे तभी मिट्टी लदे डम्पर ने टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इस कदर हुई कि वह साइकिल समेत गड्ढ़ें में चले गये। हादसे के बाद चालक डम्पर लेकर भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों ने घायल किसान को सीएचसी सोनबरसा...