बाराबंकी, दिसम्बर 19 -- बाराबंकी। हैदरगढ़ व रामसनेहीघाट थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक की टक्कर से हुई मौत: हैदरगढ़ संवाद के अनुसार जनपद रायबरेली के थाना शिवरतन गंज के कुमेदान पुरवा गांव निवासी विशाल तिवारी (25) शुक्रवार की रात लखनऊ से घर जा रहे थे। रायबरेली मार्ग पर तिपुला के निकट सड़क के किनारे स्थित एक दुकान के बाहर खड़े थे। इसी समय रायबरेली की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक चालक विशाल को कुचलते हुए भाग निकला। दुर्घटना में घायल युवक को राहगीरों की मदद से सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। को...