बाराबंकी, मई 4 -- बाराबंकी। अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निन्दूरा संवाद के अनुसार कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के जयकरन पुरवा मजरे बहरौली गांव निवासी दीपक यादव (30) पुत्र स्व. रामआधार अपनी मोटरसाइकिल से शनिवार की देर रात घर जा रहा था। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग अंबरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने इसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दीपक गंभीर घायल हो गया। पुलिस में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की दोपहर सोमैयानगर चौकी अंतर्गत दतौली मोड़ पर बाइक व हाफ डाला में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार लोग अली हसन (25) पुत्र फकीर अली, मो. हसन (छह) पुत्र नवी हसन, मुस्कान (22) पत्न...