प्रयागराज, जून 24 -- फाफामऊ। थरवई में अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र सहित दो लोग घायल हो गए। छात्र को टक्कर मारने वाले बाइक सवार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। गोड़वा गांव का सचिन यादव मंगलवार दोपहर साइकिल से थरवई बाजार आया था। एक बाइक सवार ने सचिन की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया। टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सचिन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। इसी तरह अज्ञात वाहन की टक्कर से अंकित तिवारी निवासी जगदीशपुर पूरे चंदा सोमवार रात घायल हो गया। उसका इलाज भी निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...