बाराबंकी, मई 24 -- बाराबंकी। फतेहपुर व मसौली थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। सब्जी खरीदने गए थे बुजुर्ग: फतेहपुर संवाद के अनुसारकोतवाली क्षेत्र के ग्राम वतिया निवासी ओमप्रकाश (61) गुरुवार सुबह सब्जी खरीदने घर से निकले थे। रास्ते में फतेहपुर बाबाकुटी मार्ग पर शेखपुर चौराहा है। यहां पहुंचने पर सामने आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में तेज टक्कर मार दी। दुर्घटना में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां देर रात उनकी मौत ही गई। घायल सीएचसी में भर्ती: मसौली संवाद के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे बहराइच की ओर से आ रही अज्ञात वाहन चालक ने सामने से आ ...