प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा करेंटी गांव निवासी लल्लू यादव का 45 वर्षीय बेटा मुकेश यादव अपनी 40 वर्षीय पत्नी मोनी यादव, 10 वर्षीय बेटे रुद्र यादव के साथ बाइक से बुधवार को बाजार जा रहा था। हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गए। अन्य दुर्घटनाओं में समापुर गांव निवासी 65 वर्षीय राजाराम पटेल, बाघराय छिपिया मोहन्दापुर निवासी दशाराम सरोज का तीन वर्षीय बेटा रंजीत, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के दाबी गांव निवासी 45 वर्षीय लालजी, उसका 14 वर्षीय बेटा साहिल, हथिगवां बेंती निवासी काीर्ति तिवारी का 10 वर्षीय बेटा विक्की, कौशाम्बी के ककरहिया हिसामपुर निवासी 29 वर्षीय विजय करन पटेल घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...