सोनभद्र, नवम्बर 1 -- म्योरपुर(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों शुक्रवार की शाम सड़क हादसों में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। म्योरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के कटौली टोला निवासी 40 वर्षीय जोगेन्द्र, 30 वर्षीय बाबूलाल और उनकी पत्नी 30 वर्षीय मीना देवी एक ही बाइक पर सवार होकर बलियरी गांव जा रहे थे। थाना क्षेत्र के बघमंदवा गांव में लिलासी-म्योरपुर मार्ग पर सड़क के किनारे खडे़ 60 वर्षीय जमुना प्रसाद रौनियार, 35 वर्षीय सुगवंती और 30 वर्षीय सविता को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक जोगेंद्र को पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भ...