लातेहार, अगस्त 10 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामपुर घाटी मे शनिवार दोपहर बाद सड़क दुर्घटना मे जगेश्वर गंझु व उसकी पत्नी लालमुनी देवी (बोदा, चंदवा) घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां डॉ कंचन बाड़ा ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि राखी बंधवाने को लेकर बाइक से बारी रामपुर गये थे। वहां से लौटने के क्रम मे रामपुर गांव के समीप तीखे मोड़ में असंतुलित होकर गिर गये जिससे दोनो को गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार दुबे व इरशाद मुन्ना अस्पताल पहुंच घायलों को रिम्स भिजवाने में मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...