समस्तीपुर, जुलाई 28 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र में बिरौली से टारा मुख्य पथ के सोमनाहा मठ के निकट सोमवार को सड़क हादसे में 3 जख्मी हो गए।जख्मी का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया गया।बताया गया है कि एक टोटो में पीछे से हाईवा ने टक्कर मार दी थी।जिससे टोटो चालक सहित उसपर सवार 3 जख्मी हो गए।जख्मी में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर ढाब के सतेंद्र दास,उसकी पत्नी और टोटो चालक सोमनाहा का शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...