मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार हुए सड़क हादसे में युवक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। एक स्कूटी पर सवार तीन लोग चलते ट्रक में पीछे से घुस गए थे। अहरौरा संवाद अनुसार सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी निवासी 31 वर्षीय शनि पाठक, 28 वर्षीय शिवम पाठक पुत्र रामकृपाल पाठक, 15 वर्षीय सुंदरम पाठक एक ही स्कूटी पर सवार होकर वाराणसी गए थे। वाराणसी से वापस सोनभद्र लौट रहे थे। जैसे ही अहरौरा के छातो गांव के पास पहुंचे। तभी आगे चल रहे ट्रक में अनियंत्रित स्कूटी घुस गई। हादसे में स्कूटी सवार तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने हालत गंभीर ...