चतरा, अक्टूबर 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र के जोरी सरदम पुल के समीप एक बाइक की चपेट में आने से 19 वर्षीय नंदन भुईयां गंभीर रूप से घायल हो गया। नंदन जोरी रक्सी गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह अपनी बाईक से प्रतापपुर से चतरा आ रहा था, वहीं दूसरी चतरा से प्रतापपुर की ओर एक बाईक सवार जा रहा था। इसी क्रम में जोरी सरदम गांव के समीप दोनों की सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गये थे। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल नंदन को तत्काल चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...