बाराबंकी, नवम्बर 3 -- निन्दूरा। घुघंटेर कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया निवासी ई-रिक्शा चालक राकेश शुक्ला (44) की सड़क हादसे में इलाज के दौरान सीतापुर में मौत हो गई। देर शाम घटना की सूचना घर पहंुचते ही कोहराम मच गया। घुघंटेर क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी राकेश शुक्ल प्रतिदिन की तरह सोमवार देर शाम अटरिया से सिधौली ई- रिक्शा से सवारी लेकर जा रहे थे, सिधौली के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान सीतापुर अस्पताल में मौत हो गई। मौत की घर पहुंची तो कोहराम मच गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...