लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- खमरिया, संवाददाता। रेहुआ-धौरहरा डायवर्जन पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका फूफा जख्मी हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की देर शाम खमरिया थाना क्षेत्र के चहमलपुर निवासी 24 वर्षीय सीताराम उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र धौरहरा क्षेत्र के शेखनपुरवा में स्थित अपनी बहन के घर गया था। देर शाम सोनू अपने फूफा दिवाकर निवासी रामनगर थाना हरगांव जिला सीतापुर के साथ चहमलपुर वापसी कर रहा था। तभी रेहुआ-धौरहरा डायर्जन रोड पर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरसवा के पास किसी अज्ञात वाहन ने सोनू की बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने सोनू और दिवाकर को एम्बुलेंस से सीएचसी खमरिया भेज दिया। जहां सीताराम उर्फ सोनू को ने मृत घोषित कर दिया ग...