दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा। बकरीद का त्यौहार मनाकर शनिवार को बाइक से घर लौट रहे मामा-भांजा सड़क हादसे में घायल हो गए। दावत खाने के बाद लौटने के दौरान उनकी बाइक असगांव में सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। घायलों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर निवासी मो. असगर अली (34) और उनके भांजे तारालाही निवासी मो. आरजू के पुत्र मो. निषाद (12) के रूप में की गई है। मो. असगर अली ने बताया कि बकरीद की दावत खाने वे भांजे को लेकर असगांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार मो. असलम के घर गए थे। लौटने के दौरान असगांव तालाब के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में मेरा बायां पांव बुरी तरह से जख्मी हो गया है। मेरे भांजे की भी काफी चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...