चित्रकूट, दिसम्बर 9 -- चित्रकूट। संवाददाता अलग-अलग हुए सड़क हादसों में मुख्यालय कर्वी के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी बबलू का 13 वर्षीय बेटा छोटू एवं राजापुर थाना क्षेत्र भभेट निवासी धर्मेंद्र की पत्नी प्रियंका गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। इसी तरह शिवरामपुर निवासी वैभव त्रिपाठी अपनी मां रागिनी त्रिपाठी को स्कूटी में बैठाकर कर्वी आ रहा था। बेड़ीपुलिया के समीप सीपी सिंह आवासीय विद्यालय के पास बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे मां-बेटे घायल हो गए। दोनो को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...