मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना राजगढ़, अहरौरा, हलिया और अदलहाट थाना क्षेत्र की है। अदलहाट निवासी इंद्रजीत अपनी मां 60 वर्षीय माया देवी को लेकर बाजार गए थे। रविवार को बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह क्षेत्र के शर्मा रोड संपर्क मार्ग पुल के पास पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे सकरौड़ी गांव निवासी अभिषेक की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही माया बाइक से सड़क पर गिरकर जख्मी हो गईं। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। घायल मह...