कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मनौरी विद्युत उपकेंद्र के समीप रविवार रात पैदल जा रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे चायल सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने पहचान कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा। सोमवार को पत्नी ने पीएम हाउस जाकर शव को पति के रूप में पहचान किया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है। चरवा थाने के बिरौली गांव निवासी 30 वर्षीय रामबाबू पुत्र किशोरी लाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। उसकी पत्नी गुड़िया देवी प्रयागराज में रहकर लोगों के घरों में काम करती है। परिजनों ने बताया कि रामबाबू का एक बेटा और एक बेटी ...