गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- मोदीनगर। गंगनहर पटरी पर गांव सौंदा से आगे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बहन भाई को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव सौंदा निवासी अभिजीत अपनी बहन निकिता के साथ बाइक से गांव सौंदा से मुरादनगर की ओर जा रहे थे। जब वह गांव से आगे पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में साइड मार दी। हादसे में दोनों साइड लगते ही बाइक सवार भाई बहन दूर जा गिरे। हादसे में घायल भाई बहन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...