मधुबनी, जून 13 -- लौकही । नरहिया थाना के पीपराही के निकट गुरूवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना के बाद पुलिस उसे इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल ले गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा भेज दिया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जख्मी के फर्द बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...