समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में मंगलवार की शाम हुई एक सड़क हादसे में उजियारपुर के भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष राज नारायण सहनी के पिता राजेंद्र सहनी (80) की मौत हो गई। वे मंगलवार की शाम अपने गांव लखनीपुर महेशपट्टी में ही उजियारपुर-समस्तीपुर पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिये समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि भाजपा नेता के पिता किसी काम से सड़क से जा रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ठोकर मार कर भाग निकला। इधर, मौत की सूचना पर भाजपाई नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके आवास पर जुट गई। लोग शोकाकुल नेता और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दे रहे थे। शोक व्यक्त करने वालों में भाजप...