संभल, मई 21 -- सड़क हादसे में सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर निवासी बीएससी की छात्रा की उपचार के दौरान मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मुरादाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में दुर्घटना में मौत की पुष्टि हुई है। छात्रा के शरीर में कई चोट के निशान थे। परिजनों ने मामले में संदिग्धता जताई है। वहीं कोतवाली पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर निवासी 19 वर्षीय छात्रा कुसुमलता पत्नी दिनेश राघव बीएससी की छात्रा थी। सोमवार को वह थाना धनारी के गांव छपरा निवासी दो छात्रा व एक छात्र के साथ बाइक पर बैठकर बहजोई के एक डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। परिजनों के मुताबिक बेटी के साथ गए छात्र व छात्राओं ने सुबह साढ़े आठ बजे करीब बेटी के एक्सीडेंट होने ...