गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव बिसोखर के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर की हरमुखीपुरी कॉलेनी निवासी शेखर बाइक से सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। जब वह बिखोखर रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...