शामली, अक्टूबर 13 -- थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाईक सवार युवक क़ी मौत हो गई, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रविवार क़ी सुबह करीब 7:30 बजे एक बाइक सवार युवक शामली से बस स्टैंड लालू खेड़ी क़ी और जा रहा था। ज़ब बाईक सवार युवक बाबरी क्षेत्र के बस स्टैंड बनतीखेड़ा से आगे दिल्ली देहरादून हाई वे के समीप पहुंचा तभी युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक सवार युवक क़ी मौके पर मौत हो गई । राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची बाबरी पुलिस द्वारा मृतक युवक क़ी तलाशी ली गई युवक क़ी जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड से युवक क़ी पहचान पिंटू पुत्र ओमप्रकाश उम्र 33वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को घटना क़ी सुचना दीं गई, सुचना पर...