अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या। जिला अस्पताल में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरी निवासी दो युवकों को घायल हाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मंगलवार को बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरी निवासी राकेश निषाद ने बताया कि सोमवार की रात उनका भाई एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गोसाईगंज गया हुआ था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से वह वापस आ रहा था। इसी दौरान पूराकलंदर थाने के रामपुरभगन क्षेत्र में एक कारवाले ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार अर्पण (25 वर्ष) पुत्र रामसुरेश और अरुन (20 वर्ष) पुत्र भगवती प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...