रामपुर, दिसम्बर 8 -- रामपुर-स्वार रोड पर हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल हो गए। दोनों बाइक से मजदूरी के लिए बाजपुर जा रहे थे और अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे का शिकार हो गए। हादसा कोतवाली क्षेत्र के धनोरी चौराहे के पास हुआ। अजीम नगर थाना क्षेत्र के इमरता गांव निवासी रिजवान और तंजीम चाचा भतीजे सोमवार सुबह मजदूरी के लिए बाजपुर जा रहे थे। धनोरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...