शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- खुटार। गांव महोलिया वीरान के मजरा दौलतपुर निवासी मुलायम सिंह को गुरुवार दोपहर खानपुर कुर्रेया के पास सामने आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उनका पैर टूट गया। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे 108 सेवा एंबुलेंस कर्मी कीरत यादव, रामेंद्र दुबे, संतोष कुमार ने घायल को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने मुलायम सिंह को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल मुलायम सिंह ने बताया कि वह बाइक से खुटार बैंक आ रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...