आजमगढ़, दिसम्बर 11 -- सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बागखालिस के पास बुधवार की रात हुई दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह जीयनपुर बाजार से घर लौट रहे थे। परिवार में मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी 52 वर्षीय राजेश तिवारी बुधवार शाम जीयनपुर बाजार गए थे। रात करीब आठ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। जीयनपुर कोतवाली के बागखालिस के पास पहुंचे थे, इस दौरान पीछे से आया अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे, घटना की सूचना पुलिस का दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...