मधेपुरा, अप्रैल 27 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गयी। जबकि तीन युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस गश्ती दल ने तीनों युवकों को सीएचसी लाया। स्थिति गंभीर देख तीनों को जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मृतक बाइक चालक मोहरील मंडल (25) अरार थाना क्षेत्र के डेफरा वार्ड 10 का रहने वाला है। हादसे में घायल बुधन कुमार डेफरा वार्ड 9, रामवृक्ष कुमार डेफरा वार्ड 5 और नंदन मंडल बिशनपुर अरार गांव का रहने वाला है। बताया गया कि हादसे की चपेट में आए चारों युवक दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर करीब साढ़े आठ बजे रात में रेशना बाजार से घर लौट रहे ...