मिर्जापुर, जनवरी 31 -- राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद । बेटी की विवाह के लिए लड़का देखने बाइक से जा रहे लड़की के पिता और दादा शुक्रवार सुबह राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास लगभग दस बजे कार के धक्के से घायल हो गए l वाकए में दादा 60 वर्षीय शिव लाल की मौत हो गई l जबकि 55 वर्षीय मुन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गए l मौके पर पहुची पुलिस एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गई । जहां चिकित्स्कों ने शिव लाल को मृत घोषित कर दिया जबकि मुन्ना की स्थिति नाजुक देख बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l मड़िहान थाना क्षेत्र के बेलाही रैकरा गांव निवासी शिवलाल अपने भतीजे मुन्ना की बेटी की विवाह के लिए सुबह एक ही बाइक से कोदवारी शक्तेशगढ़ शिव लाल के समधी के यहां ज...