मुंगेर, जून 24 -- धरहरा, एक संवाददाता। जमालपुर-दशरथपुर मुख्य मार्ग पर निमियाटांड गांव के पास रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मानगढ़ गांव निवासी प्रभात कुमार पत्नी खुशबू कुमारी के साथ जमालपुर से बाइक से घर लौट रहे थे। निमियाटांड गांव के पास अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होने से पति-पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने खुशबू कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...