प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- अलग-अलग हादसों में नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी भेजा गया। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित अरखा गांव निवासी रवीन्द्र सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सुमन सिंह कुंडा इलाके में वाहन की टक्कर से घायल हो गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के सन्तलाल गौतम का 26 वर्षीय बेटा नीरज कुमार बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। कौशाम्बी जनपद के सुल्तानपुर भावा गांव निवासी सहवेज मिर्जा का 23 वर्षीय बेटा कासिम मिर्जा बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। लखनऊ आलमबाग थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ला निवासी राजेन्द्र प्रसाद का 48 वर्षीय बेटा मोहन कुमार वाहन की टक्कर से घायल हो गया। कोतवाली के रायपुर भरखी गांव निवासी शिवराज यादव का 24 वर्षीय बेटा शुभम यादव वाहन की टक्...