बदायूं, दिसम्बर 10 -- उसहैत। क्षेत्र के कटरा सादतगंज के पास बाइक हादसे में दो युवक घायल हो गए। दोनों युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक ही हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। मुगर्रा महानगर गांव के रहने वाले रंजीत 22 वर्ष पुत्र राजाराम और प्रदीप 21 वर्ष पुत्र सत्यपाल अपने गांव लौट रहे थे, जब संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रंजीत की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जबकि प्रदीप का इलाज बदायूं में चल रहा है। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...